[t4b-ticker]

सोने-चांदी में फिर मची तबाही! कीमतों में जबरदस्त उछाल, जानिए कहां पहुंच गए हैं भाव

सोने-चांदी में फिर मची तबाही! कीमतों में जबरदस्त उछाल, जानिए कहां पहुंच गए हैं भाव

खुलासा न्यूज़। सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार को बड़ा धमाका देखने को मिला। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन एमसीएक्स पर सोना भारी तेजी के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में सोने का भाव 1.46% यानी 2,021 रुपये उछलकर 1,40,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी का असर घरेलू बाजार पर भी साफ दिखाई दे रहा है। विश्लेषकों के अनुसार सोना-चांदी की कीमतें चढ़ने के पीछे तीन बड़ी वजहें सामने आई हैं—

अमेरिकी न्याय विभाग ने यूएस सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व पर आपराधिक अभियोग चलाने की चेतावनी दी है। इससे यूएस डॉलर टूट गया और इसका सीधा असर सोने-चांदी की कीमतों पर पड़ा। दूसरी तरफ ईरान में बढ़ते विरोध प्रदर्शनों से भू-राजनीतिक तनाव गहरा गया है। इससे सोना सेफ हैवन एसेट के रूप में मजबूत हुआ है।

सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। घरेलू वायदा बाजार में सोमवार सुबह चांदी भारी बढ़त के साथ ट्रेड करती दिखी है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में चांदी का भाव 3.64 फीसदी या 9200 रुपये की जबरदस्त उछाल के साथ 2,61,925 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखा।

सोने की वैश्विक कीमतों में भी भारी तेजी देखी जा रही है। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक भाव 1.83 फीसदी या 82.20 डॉलर की बढ़त के साथ 4,583.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, गोल्ड स्पॉट इस समय 1.28 फीसदी या 57.69 डॉलर की बढ़त के साथ 4,567.19 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। सोने के साथ ही चांदी की वैश्विक कीमतों में भी भारी तेजी देखी जा रही है। कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक भाव 5.43 फीसदी या 4.25 डॉलर की जबरदस्त तेजी के साथ 83.59 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सिल्वर स्पॉट 4.25 फीसदी या 3.39 डॉलर की बढ़त के साथ 83.24 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, भू-राजनीतिक तनाव और डॉलर की कमजोरी ने सोना-चांदी को फिर से रिकॉर्ड ऊंचाइयों की ओर धकेल दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में भी कीमती धातुओं में उतार-चढ़ाव और तेज हो सकता है।

Join Whatsapp