[t4b-ticker]

बीकानेर में मफलर से गला घोंटकर पत्नी की हत्या, चाय-खाना बनाते समय हुआ था झगड़ा

बीकानेर में मफलर से गला घोंटकर पत्नी की हत्या, चाय-खाना बनाते समय हुआ था झगड़ा

बीकानेर। जिले के जसरासर थाना क्षेत्र के बादनूं गांव में रविवार सुबह पति ने आपसी विवाद के बाद अपनी पत्नी की मफलर से गला घोंटकर हत्या कर दी। मामले में मृतका के बेटे ने ही अपने पिता के खिलाफ मां की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। जसरासर थाना अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि बादनूं गांव निवासी नानूराम नायक पेशे से किसान है। वह अपनी पत्नी सुशीला देवी और दो बेटों के साथ खेत में रहकर खेती-बाड़ी करता था। सर्दी अधिक होने के कारण खेत मालिक ने परिवार को ढाणी में बने एक कमरे में रहने के लिए जगह दी थी। हालांकि खेत में ही उनका झोपड़ा भी बना हुआ है, जहां वे आमतौर पर खाना बनाने और दिनचर्या का काम करते थे।

रविवार सुबह करीब 5 बजे नानूराम और उसकी पत्नी सुशीला देवी खेत मालिक के कमरे से निकलकर लगभग 300 मीटर दूर अपनी झोपड़ी में पहुंचे। वहीं वे रोज की तरह चाय और भोजन बनाने लगे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आवेश में आकर नानूराम ने अपनी पत्नी का मफलर से गला घोंट दिया। इससे सुशीला देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया।

Join Whatsapp