
एक बार फिर विवादों में आई बीकानेर की शेरनी, युवक को किया गंदे इशारे




एक बार फिर विवादों में आई बीकानेर की शेरनी, युवक को किया गंदे इशारे
बीकानेर। बीकानेर की शेरनी के नाम से प्रसिद्ध सोनू राजपुरोहित नामक युवती आये दिन किसी ने किसी विवाद में रहती है। इनकी भाषा व अन्य तरीकों को लेकर ही ये विवादों में आती है। इसी क्रम में एक जने को कुत्ते के काटने की शिकायत जब इनके घर पर गये युवक को सोनू राजपुरोहित बीकानेर की शेरनी, मोनू राजपुरोहित, मोनिका, करिशत व सुमन ने मिलकर उसको गंदी गालियां निकाली व गंदे इशारे किया। इस सम्बंध में जेएनवीसी पुलिस थाने में वल्लभ गार्डन निवासी रिड़मलसिंह ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि 10 जनवरी की दिन में करीब पौने बारह बजे के आसपास उसके पोते को कुते ने काट लिया। जब परिवादी शिकायत करने के लिए कुते के मालिक के घर पर पहुंचा तो वहां पर मौजूद बीकानेर की शेरनी सोनू राजपुरोहित , मोनिका, करिश्मा, सुमन ने उसे गंदी गालिया दी और अश्लील इशारे किए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई शारदा को सौंपी है। बीकानेर की शेरनी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियों वायरल किया है जिसमें उसकी बहन जमीन पर पड़ी दिखाई दे रही है व बीकानेर की शेरनी एक औरत को गालियां निकाल रही है। खुलासा वीडियों की पुष्टि नहीं करता है।




