[t4b-ticker]

अचानक 11 केवी के तार टूटकर सर्विस लाइन पर गिरे, दर्जनों घरों की बिजली उपकरण जले

अचानक 11 केवी के तार टूटकर सर्विस लाइन पर गिरे, दर्जनों घरों की बिजली उपकरण जले
बीकानेर। नोखा कस्बे के वार्ड 1 में 11 केवी लाइन में फाल्ट आने से करीब दो दर्जन घरों में बिजली उपकरण जल गए। वहीं कई घरों में छत एवं दीवारें भी जल गई। हादसे के बाद लोगों में दहशत फैल गई। हादसे के बाद लोगों में काफी आक्रोश भी दिखाई दिया।
वार्ड एक के कुमार ओझा ने बताया कि शनिवार सुबह 11 केवी की बिजली लाइन फाल्ट आने की वजह से टूट कर सर्विस लाइन पर गिर गई। इससे फेज टू फेज मिल गया। हाइवोल्टेज से लोगों के घरों के उपकरण घरों की फिटिंग सहित घरों की छत में भी आग लग गई। करीब दो दर्जन घरों में लाखों रुपए का इलेक्ट्रिक सामान और बिजली की फिटिंग जल गई। दिलीप कुमार ने बताया कि उसके घर की फिटिंग पूरी तरह से जल गई। घर में फ्रीज, चार पंखे सहित कई बिजली उपकरण जल गए। घर की छत में भी आग लग गई।ओमप्रकाश सिद्ध के घर में चक्की, फ्रीज, वाशिंग मशीन, पंखे सहित कई बिजली उपकरण जल गए। इसके अलावा प्रेम कुमार गुरवा, भंवरलाल सिद्ध, हिरनाथ सिद्ध, राजूराम सारस्वत सहित करीब दो दर्जन लोगों के घरों में बिजली उपकरण जल गए। घरों में लगे बिजली मीटर भी जल गए।
मोहल्लेवासियों ने बताया कि गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। कई लोगों की घरों की दीवारें भी जल गई। दीवारों में छेद हो गए। हादसे के बाद जोधपुर डिस्कॉम के कर्मचारियों को सूचना दी। काफी देर बाद कर्मचारी पहुंचे तो लोगों ने विरोध किया। एईएन राजेंद्र लेघा बताया कि लाइन में फाल्ट आने की वजह से यह हादसा हुआ है। जल्द ही लाइन को सही बर बिजली सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी। ग्रामीणों ने नुकसान के मुआवजे की भी मांग की है।

Join Whatsapp