
बीकानेर : नर्सिंग विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल सप्ताह का शुभारंभ




बीकानेर : नर्सिंग विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल सप्ताह का शुभारंभ
Bikaner College of Nursing एवं Bright Career Institute of Nursing में संयुक्त रूप से आयोजित खेल सप्ताह का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गजेंद्र सिंह राठौड़ रहे, जिन्होंने खेल सप्ताह का उद्घाटन करते हुए विद्यार्थियों को खेलों के महत्व से अवगत कराया।मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि खेल केवल शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि मानसिक मजबूती, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना का भी विकास करते हैं। नर्सिंग जैसे सेवा प्रधान क्षेत्र में कार्य करने वाले विद्यार्थियों के लिए खेलों में भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक, प्राचार्य, खेल प्रभारी, शिक्षकगण एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। सभी स्टाफ सदस्यों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और खेल सप्ताह को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। उद्घाटन अवसर पर छात्रों में विशेष जोश और उमंग देखने को मिली।संस्थान प्रबंधन ने जानकारी दी कि यह स्पोर्ट्स वीक 9 जनवरी से 14 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो सहित विभिन्न इनडोर व आउटडोर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। खेल सप्ताह के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है।स्पोर्ट्स वीक को लेकर छात्रों में खासा उत्साह बना हुआ है और आगामी दिनों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।




