[t4b-ticker]

बीकानेर: सार्दुल सिंह सर्किल पर जमीनी विवाद को लेकर हंगामा, कई लोग डिटेन

बीकानेर: सार्दुल सिंह सर्किल पर जमीनी विवाद को लेकर हंगामा, कई लोग डिटेन

बीकानेर। शहर के सार्दुल सिंह सर्किल क्षेत्र में जमीन को लेकर हुए विवाद ने देर शाम हंगामे का रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद के चलते कुछ लोग एक होटल में घुस गए, जहां दूसरे पक्ष के सामने आने पर हाथापाई की स्थिति बन गई।सूचना मिलते ही अनुज डाल (सीओ सिटी) और कोटगेट थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए 5–7 लोगों को डिटेन किया है।सीओ सिटी अनुज डाल ने बताया कि जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। संदिग्धों को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है, पूछताछ के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। वहीं इस मामले में एक पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की प्रक्रिया भी जारी है।

Join Whatsapp