[t4b-ticker]

बीकानेर: ऐप में निवेश का झांसा देकर अधिकारी से ₹4.15 लाख की ठगी, मामला दर्ज

बीकानेर: ऐप में निवेश का झांसा देकर अधिकारी से ₹4.15 लाख की ठगी, मामला दर्ज

बीकानेर। अधिकारी के साथ लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में बीछवाल पुलिस थाना में आईजीएनपी के अधिकारी एवं वरिष्ठ सहायक अनिल कुमार जीनगर ने एमएम क्वालिटी के संचालक धनेश कुमार, मनीषा सिंह और ईसी मार्केट ग्रुप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

परिवादी के अनुसार घटना आईजीएनपी कॉलोनी क्षेत्र की है और दिनांक 23 जुलाई 2025 को आरोपियों ने एक ऐप में पैसे निवेश करने पर अत्यधिक लाभ का झांसा दिया। भरोसे में आकर परिवादी ने निवेश किया, जिसके बाद आरोपियों ने लोभ और लालच देकर कुल ₹4 लाख 15 हजार की ठगी कर ली। परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Join Whatsapp