[t4b-ticker]

प्रियांश सिंह भाटी को दोहरे खिताब

प्रियांश सिंह भाटी को दोहरे खिताब

71 वी जिला स्तरीय शंकर लाल हर्ष स्मृति टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आज टेबल टेनिस ट्रस्ट हॉल बीकानेर में समापन हुआ ।समारोह के मुख्य अतिथि श्री पवन भदौरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(अपराध & सतर्कता) राजस्थान पुलिस बीकानेर ,समाहरोह की अध्यक्षता भंवर सिंह कांधल उपाध्यक्ष जिला टेबल टेनिस संघ बीकानेर ने की।समारोह के विशिष्ट अतिथि श्री विजय सिंह भाटी चीफ कंट्रोलर उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर थे।समारोह के प्रारम्भ में सभी अतिथियों द्वारा शंकर लाल जी हर्ष की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।समारोह के अतिथियों का सचिव भवानी सिंह अविनाश सिंह राठौड़ बृजेश सिंह सोढा वीरम देव सिंह,पवन बंसल,द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।मुख्य अथिति पवन भदौरिया ने सभी विजेता पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी एव बीकानेर जिले का नाम राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर करने के लिए प्रोतसाहित किया।समारोह के अध्यक्ष श्री भंवर सिंह कांधल ने खिलाड़ियों को खेल के महत्व के बारे में बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।समारोह का संचालन भवानी सिंह सचिव जिला टेबल टेनिस संघ बीकानेर द्वारा किया ।समारोह के अंत मे सभी पधारे हुए खिलाड़ी एंव अभिभावकों का अविनाश राठौड़ द्वारा धन्यवाद एंव अभिवादन किया गया।*आज के परिणाम इस प्रकार रहे*-19 वर्ष बालक सेमि फाइनल मुकाबले में प्रियांश सिंह भाटी ने वेदान्त बंसल को 2-0 से ,उदयवीर सिंह सोढा ने प्रांशु स्वामी को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।19 वर्ष बालक फाइनल मुकाबले में प्रियांश सिंह भाटी ने उदयवीर सिंह सोढा को 3-0 से हराकर खिताब जीता।19 वर्ष बालिका सेमि फाइनल मुकाबले में अंजलि सिंह ने उषा गोदारा को 2-0 से ,यशु सांखला ने मायरा को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।19 वर्ष फाइनल बालिका मुक़ाबले में अंजलि ने यशु सांखला को 3-1 से हराकर खिताब जीता।महिला वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में अंजलि सिंह ने पलक शेखवात को ,प्रानशी मिश्रा ने यशु सांखला को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।महिला वर्ग के फाइनल मुक़ाबले में प्रानशी मिश्रा ने अंजलि सिंह को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम कियापुरुष वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में प्रियांश सिंह भाटी ने वेदान्त बंसल को 3-0 से ,विश्वानन्द सोलंकी ने प्रांशु स्वामी को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।पुरुष वर्ग के फाइनल मुक़ाबले में प्रियांश सिंह भाटी ने विश्वानन्द सोलंकी को 3-0 से हराकर खिताब जीता।*

भवानी सिंह*सचिवजिला टेबल टेनिस संघ बीकानेर

Join Whatsapp