[t4b-ticker]

लंदन में बैठे युवकों ने बीकानेर के युवक से एप्प के जरिये ठगे लाखों रुपये

लंदन में बैठे युवकों ने बीकानेर के युवक से एप्प के जरिये ठगे लाखों रुपये
बीकानेर। जिले के बीछवाल थाना आईजीएनपी के वरिष्ठ सहायक से एप्प के जरिये लाखों रुपये की ठगी कर डाली। बीछवाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अनिल कुमार जीनगर पुत्र स्व. बंसत कुमार जीनगर निवासी आरसीपी कॉलोनी बीकानेर वरिष्ठ सहायक इन्द्रा गांधी नहर परियोजन ने बीछवाल पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आपराधिक षडय़त्र रखते हुए परिवादी को ठगने की नियत से एमएम इन्क्वीयर एप्प नामक एक फर्जी मोबाइल एप्लिकेशन व व्हाटसप ग्रुप के द्वारा धनेश कूपर संचालक, मनीषा सिंह सहयोगी व ईसी मार्केट ग्रुप एलटीडी पंजीकृत कार्यालय 3 फ्लोर लंदन है। इन सभी ने मिलकर मेरे साथ 415616 रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने अनिल जीनगर की रिपोर्ट पर 61 (2), 316 (2), 336 (3), 338 बीएनएस व 66 सी, 66 डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच दिग्पाल सिंह थानाधिकारी को दी गई है।

Join Whatsapp