[t4b-ticker]

अज्ञात चोरों ने ज्वैलर्स की दुकान के ताले तोडक़र आभूषण व नगदी पार कर ले गये

अज्ञात चोरों ने ज्वैलर्स की दुकान के ताले तोडक़र आभूषण व नगदी पार कर ले गये
बीकानेर। बीकानेर शहर में चोरों ने आंतक मचा रखा है आये दिन किसी ना किसी घर या दुकान के ताले तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। इसी क्रम में शुक्रवार रात्रि को मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र से सेंधमारी कर लाखों के गहने पार करने का कर ले गये। अज्ञात चोरों ने रात को ढ़ाई बजे के आसपास पूगल रोड़ स्थित हनुमान मंदिर के पास वाली गली में हिमानी ज्वैलर्स की है। जहां पर चोरों ने सीसीटीवी होने के बावजूद शटर के ताले तोडक़र अंदर प्रवेश किया और लाखों रुपये के आभूषण व नकदी चोरी कर ली।परिवादी दुकान मालिक महेन्द्र सोनी पुत्र रतनलाल सोनी ने बताया कि पड़ोसी द्वारा फोन कर घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुखराज दुकान पहुंचे। शटर खोलने पर देखा कि दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था तथा लोहे की अलमारी तोड़ी हुई थी। चोर अलमारी में रखी करणी माता की हीरे जड़ी सोने की मूर्ति जिसका वजन लगभग 37 ग्राम था, सोने के 7 जोड़ी लौंग, डायमंड पोल्की करीब 140 कैरेट, 10 चांदी के सिक्के, गल्ले में रखे करीब 11 हजार रुपये नकद, 400 ग्राम चांदी, साथ ही एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, जरूरी दस्तावेज व बही-खाते चोरी कर ले गए।
घटना के बाद संचालक ने पुलिस को सूचना दी और फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने आसपास के सीसीटीवी सहित अन्य पहलुओं की जांच की है।

Join Whatsapp