
अचानक ऐसा क्या हुआ कि दुकान से सामान ले रहे युवक पर हुआ जानलेवा हमला




अचानक ऐसा क्या हुआ कि दुकान से सामान ले रहे युवक पर हुआ जानलेवा हमला
बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना में एक युवक ने 4 नामजद सहित कई अन्य पर मामला दर्ज करवाया है। नयाशहर पुलिस ने बताया कि हेमराज पुत्र मूलाराम निवासी चानी कोलायत ने दी रिपोर्ट में बताया कि मै और मेरा दोस्त सुनिल कुमार अपनी बाइक से जा रहे थे तभी सियाग पेट्रोल पम्प के पास दुकान से साामन ले रहे थे उसी दौरान अचानक तीन गाडिय़ा आई जिसमें एक फोरचुनर व एक कैंपर व एक बैजा गाड़ी आई जिसमें मनीष कूकण, अंकित कस्वां, अशोक जाट, गोपी जाट निकले युवकों के हाथ में लाठियां थी उन्होंने गाड़ी से उतरकर मेरे को मारने लगे जिससे मेरे शरीर में कई जगहो पर चोटे आई है। जाते समय आरोपियों ने जेब में रखे 36700 रुपये जबदस्ती छीन लिये व एक मोबाइल व बाइक की चॉबी छीनकर ले गये और धमकीया भी देकर गये है। जाते जाते धमकी देकर गये है कि जान से मार देंगे। पुलिस ने बताया कि यह घटना पुरानी रंजिश के चलते हुई है।




