
टला बड़ा हादसा: पेड़ काटते समय अचानक बिजली का पोल गिरा




टला बड़ा हादसा: पेड़ काटते समय अचानक बिजली का पोल गिरा
बीकानेर। नोखा कस्बे में गट्टाणी स्कूल के पीछे पेड़ काटने के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पेड़ काटते समय उसकी एक भारी टहनी पास लगे बिजली के लोहे के पोल पर गिर गई। टहनी का भार इतना अधिक था कि बिजली का पोल टूटकर जमीन पर आ गिरा।घटना के समय पोल के आसपास से कुछ लोग गुजर रहे थे। गनीमत रही कि पोल गिरने से पहले ही लोग वहां से निकल चुके थे, अन्यथा किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था। यदि कोई व्यक्ति उसकी चपेट में आ जाता तो गंभीर चोटें लग सकती थीं।घटना के बाद क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। स्थानीय लोगों ने इस घटना को लापरवाही का परिणाम बताते हुए कहा कि पेड़ काटने जैसे कार्यों के दौरान बिजली विभाग और संबंधित एजेंसियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन यह घटना प्रशासन और विभागों के लिए चेतावनी है कि छोटी-सी लापरवाही भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।




