[t4b-ticker]

जुआ खेलते तीन और पर्ची सट्टा लिखते एक युवक को गिरफ्तार किया

जुआ खेलते तीन और पर्ची सट्टा लिखते एक युवक को गिरफ्तार किया
​बीकानेर। स्थानीय पुलिस ने अवैध जुआ और सट्टा खेलने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की। इसमें चार आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर उनके पास से नकदी और सट्टा पर्चियां बरामद की हैं। पहली कार्रवाई बीदासर रोड स्थित बीएसएनएल टावर के पास की गई। एसआई रतनलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर वहां दबिश दी। वहां पर ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे तीन युवकों को दबोचा गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजकुमार मोदी, साबीर सब्जीफरोश और कैलाश सिकलीगर के रूप में हुई है। मौके से ताश की गड्डी और 3240 रुपए नकद जब्त किए। वहीं दूसरी कार्रवाई घूमचक्कर सर्किल के पास की गई। हेड कांस्टेबल भगवानाराम ने गश्त के दौरान सट्टे की खाईवाली करते हुए सत्यनारायण राजपुर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्चियां और 360 रुपए बरामद किए।

Join Whatsapp