[t4b-ticker]

बीकेसीएल के स्टोर रूम का ताला तोडक़र वायर व उपकरण चोरी

बीकेसीएल के स्टोर रूम का ताला तोडक़र वायर व उपकरण चोरी
बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में स्थित बीकेईएसएल के टेस्टिंग डिपार्टमेंट के स्टोर रूम से बिजली उपकरण चोरी होने का मामलासामने आया है। इस संबंध में जेईएन हरीश जांगीड ने पुलिस थाना बीछवाल में अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।परिवादी हरीश जांगीड पुत्र दीपचंद जांगीड ने बताया कि वह एलसीसी ऑफिस बीकेईएसएल के टेस्टिंग डिपार्टमेंट में जेईएन पद परकार्यरत है। एलसीसी ऑफिस परिसर में स्थित स्टोर रूम में विद्युत उपकरण एवं तार रखे जाते हैं, जिन्हें आवश्यकता अनुसार स्टॉकरजिस्टर में दर्ज कर जारी किया जाता है।परिवादी के अनुसार 26 दिसंबर 2025 को शाम करीब 6 बजे स्टोर का ताला लगाकर वह घर चला गया था। 8 जनवरी को सुबहकरीब 10 बजे जब वह मानव भाटी के साथ स्टोर से सामान लेने पहुंचा तो स्टोर का ताला टूटा हुआ मिला तथा शटर बंद था।सूचना पर संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्टोर खोलकर जांच की गई।जांच के दौरान स्टोर से कॉपर रॉड, कॉपर वायर, आरएमबीसीटी वायर, कॉपर सीक्रीप, कॉपर बस, कॉपर कन्वेटर सहित अन्यविद्युत उपकरण कम पाए गए। मौके पर स्टोर के पीछे की दीवार के तार कटे हुए तथा घास टूटी हुई मिली।परिवादी ने बताया कि चोरी की घटना 26 व 27 दिसंबर की मध्य रात्रि की है। ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरों में दो संदिग्धव्यक्ति नजर आए हैं, हालांकि उनकी पहचान नहीं हो सकी है। चोरी गए सामान की सूची पुलिस को सौंप दी गई है।परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच एएसआई बंशीलाल को सौंप दी है।

Join Whatsapp