
शहर के इस गणेश मंदिर के पास युवकों ने एक युवक को रोककर की मारपीट




शहर के इस गणेश मंदिर के पास युवकों ने एक युवक को रोककर की मारपीट
बीकानेर। नयाशहर क्षेत्र में दोस्तों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में ईदगाह बारी के अंदर रहने वाले देवकिशन उपाध्याय ने मुकेश पुरोहित, शुभम पुरोहित व अन्य के खिलाफ आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना नत्थुसर गेट के बाहर बड़ा गणेश जी मंदिर के आगे 5 जनवरी की शाम की है।
परिवादी ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ बाइक पर जा रहा था। इस दौरान आरोपी आए और उसके साथ मारपीट की। परिवादी ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट करते हुए उसके पास से सोने की चैन, 8-10 हजार रूपए छीन लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।




