[t4b-ticker]

महिला कॉन्स्टेबल ने एसएचओ सहित 4 पुलिसकर्मियों पर लगाया गैंगरेप का आरोप

महिला कॉन्स्टेबल ने एसएचओ सहित 4 पुलिसकर्मियों पर लगाया गैंगरेप का आरोप

सादुलपुर (चूरू)। चूरू में महिला कॉन्स्टेबल से तत्कालीन SHO समेत 4 पुलिसकर्मियों ने गैंगरेप किया। पीड़िता ने 2017 से 2025 तक उसे डरा-धमकाकर और नशीला पदार्थ पिलाकर रेप के आरोप लगाए हैं।

महिला कॉन्स्टेबल ने दो सप्ताह पहले एसपी जय यादव को शिकायत दी थी। एसपी के निर्देश पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने मामले की जांच की। प्रारंभिक जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद बुधवार को सिद्धमुख थाने में एफआईआर दर्ज की गई। बुधवार को ही पीड़िता का मेडिकल कराया गया।

पीड़िता ने बताया- 2017 में उसकी ड्यूटी सरदारशहर में थी। जहां बीकानेर से बिजली विभाग की टीम कार्रवाई के लिए आई थी। बिजली विभाग की टीम के साथ ही विक्की नाम का युवक आया था। इसी दौरान विक्की से उसकी बातचीत शुरू हो गई। उसे लगा कि वो बिजली विभाग में है, लेकिन विक्की बिजली विभाग में नहीं था।

होटल ले गए और रेप किया
पीड़िता ने बताया- उस दिन तो उसके साथ कुछ नहीं हुआ, लेकिन बाद में फिर एक बार टीम आई। उस दिन उसकी जगह किसी और महिला कॉन्स्टेबल की ड्यूटी थी। तभी आरोपियों में से एक कॉन्स्टेबल ने उसे कॉल कर कहा कि उसकी ड्यूटी है। ड्यूटी के लिए सुबह 3.30 बजे वो थाने पहुंच गई। जहां से विक्की और कॉन्स्टेबल उसे एक होटल ले गए और नशीला पदार्थ पिलाकर रेप किया।

महिला कॉन्स्टेबल ने आरोप लगाया कि तत्कालीन SHO उसे रोज क्वार्टर पर बुलाता था और उससे रेप करता था। आरोप है कि कॉन्स्टेबल से 4 अन्य पुलिसकर्मियों ने भी रेप किया।

चूरू एसपी जय यादव ने बताया मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। पीड़िता 7 साल पुराने घटनाक्रम में अब शिकायत लेकर सामने आई है। वह दो महीने से एब्सेंट चल रही है और आपराधिक मामलों में संलिप्तता के आरोपों के चलते निलंबित भी है। ऐसे में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Join Whatsapp