
बीकानेर: कलेक्टर के आदेशों की उड़ रही धज्जियां, अतिरिक्त कक्षा के नाम पर बुलाया जा रहा स्कूल




बीकानेर: कलेक्टर के आदेशों की उड़ रही धज्जियां, अतिरिक्त कक्षा के नाम पर बुलाया जा रहा स्कूल
बीकानेर। जिले में पड़ रही तेज सर्दी की वजह से जिला कलेक्टर ने कक्षा आठवीं तक के बच्चों के लिए 10 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। ताकि नन्हे-मुन्हे बच्चों को सर्दी में राहत मिल सके। लेकिन इसके बावजूद कई स्कूल ऐसे है जिन्होंने अभिभावकों को मोबाईल पर मैसेज भेज पांचवी और आठवीं के बच्चों को स्कूल भेजने की बात कही है। ऐसे में अभिभावक चिंतित हो गए है की इस तेज सर्दी में आखिर बच्चों को स्कूल कैसे भेजे। जानकारी के अनुसार शहर में एक दर्जन से अधिक स्कूलों में अतिरिक्त कक्षा के नाम पर बच्चों को बुलाया गया है। जस्सूसर गेट क्षेत्र में भी कई स्कूलों में बच्चों को बुलाया गया है। खास बात ये है की इस दौरान बच्चों को स्कूल ड्रेस की बजाय कैजुअल ड्रेस में आने के लिए कहा गया है। बीकानेर में गुरुवार सुबह भी कोहरा छाया होने की वजह से आमजन को परेशानी हुई। एक दिन पहले न्यूनतम पारा भी 7. 2 डिग्री तक पहुंच गया। ऐसे में बच्चे स्कूल कैसे जाए। संचालक कोर्स पूरा करने की बात कर रहे है तो सवाल ये ही उठता है की बच्चों के स्वास्थ्य की क्या इनको चिंता नहीं है। क्या पहले कोर्स के बारे में नहीं सोचा गया। जब जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर अवकाश की घोषणा कर दी तो ऐसी क्या मजबूरी है स्कूल बुलाने की।
क्या ऑनलाइन पढाई नहीं हो सकती
कोरोना काल के दौरान बच्चों को ऑनलाइन पढाई करवाई गई थी। कोर्स भी समय पर पूरा हुआ था। ऐसे में अब सर्दी को देखते हुए क्या ऑनलाइन माध्यम से बच्चों को अतिरिक्त नहीं पढ़ाया जा सकता है। सुबह 10 से 3 बजे तक अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर क्यों बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। दो दिन में बाद सर्दी कम होने पर ही बच्चों को बुलाया जा सकता था। जब बड़े ही सर्दी से परेशान है तो फिर बच्चे? या फिर क्या स्कूलों में सर्दी से बचाव के लिए कोई व्यवस्था की गई है। खुलासा अपील करता है की ओर भी कही स्कूल खुले है तो इसकी जानकारी देवे। ताकि खबर के माध्यम से जिला प्रशासन को अवगत करवाया जा सके।
भेजा ये मैसेज
आदरणीय अभिभावकगण,
आपको सूचित किया जाता है कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा जल्दी होने की वजह से कोर्स पूरा नहीं हो पाया है इसलिए कक्षा 5th और 8th के विद्यार्थियों की दिनांक 08/01/2026 से 10/01/2026 तक अतिरिक्त कक्षाएं लगेगी।जिसका समय प्रातः 10:00 बजे से 03:00 बजे तक का रहेगा। विद्यार्थियों का लंच 12:30 बजे होगा।
नोट: अतिरिक्त कक्षा के दिनों में बच्चों को कैजुअल ड्रेस पहनकर विद्यालय भेजें।




