
बीकानेर से खबर : चाय की आड़ में चला रहे थे अवैध धंधा, पुलिस ने दबिश देकर किया गिरफ्तार





– देशनोक पुलिस की कार्रवाई
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। देशनोक पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए 2 किलो 4 सौ ग्राम डोडा-पोस्त सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। देशनोक पुलिस ने दबिश देकर डोडा-पोस्त सहित आरोपी को धर दबोचा। देशनोक थानाधिकारी अनोपसिंह राठौड़ ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बासी बरसिंगसर निवासी शंकरलाल को 2 किलो 4 सौ ग्राम डोडा-पोस्त सहित गिरफ्तार कर 8/15 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बासी बरसिंगसर की उत्तरी रोही में काश्तकार रेवंत राम पुत्र नानूराम जाट की झोपड़ी में दबिश देकर डोडा-पोस्त बरामद किया
बताया जाता है कि एनएलसी कॉलोनी के पास भोलासर रोड पर एक ढाबा संचालित हो रहा है, जिसमें चाय-बिस्किट की आड़ में अवैध तरीके से डोडा -पोस्त की सप्लाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार पिछले काफी समय से यह अवैध धंधा चलाया जा रहा था। पुलिस को आज भनक लगते ही तस्कर सहित डोडा-पोस्त को जप्त किया।

