
बीकानेर : बदमाशों ने दारू के ठेके में लगाई आग, , मौके पर पहुंची जेएनवीसी पुलिस, देखें वीडियो




खुलसा न्यूज, बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी के सेक्टर नम्बर 5 में दारू के ठेके में आज अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार ठेके वाले से किसी रंजिश के चलते यह हुआ है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भी कुछ लोग ठेके पर आए थे। आज अचानक फिर दो व्यक्ति आये और आग लगा कर चले गए। आग लगाने वालों को पकडऩे के लिए नाकाबंदी की गई है। अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ है।




