[t4b-ticker]

बीकानेर: ढीले बिजली तारों की लापरवाही पड़ी भारी, लाखों की कार जलकर हुई राख

बीकानेर: ढीले बिजली तारों की लापरवाही पड़ी भारी, लाखों की कार जलकर हुई राख

खुलासा न्यूज़। श्रीडूंगरगढ़ में लंबे समय से ढीले और लटकते बिजली के तारों को लेकर की जा रही शिकायतों के बावजूद बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। सोमवार सुबह आडसर बास इलाके में 11 हजार केवी लाइन का तार टूटकर गिर गया, जिससे वहां खड़ी रहवासी फूसाराम नाई के परिवार की लाखों रुपये की कार में आग लग गई और वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गया। घटना के समय लाइन में बिजली चालू होने के कारण आग तेजी से फैल गई, जिससे आग पर काबू पाने में देरी हुई। बाद में बिजली सप्लाई बंद कर नगरपालिका की दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
हादसे के बाद जब बिजली विभाग के कर्मचारी लाइन को जोड़ने मौके पर पहुंचे, तो मोहल्लेवासियों ने विभाग की लापरवाही को लेकर विरोध प्रदर्शन कर दिया। विरोध के चलते आडसर बास क्षेत्र की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। स्थानीय लोगों ने विभाग से ढीले तारों की समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की है।

Join Whatsapp