
बीकानेर में पुलिस की बड़ी कार्रवाही, घर की तलाशी में मिला ये




बीकानेर में पुलिस की बड़ी कार्रवाही, घर की तलाशी में मिला ये
बीकानेर। पुलिस की बड़ी कार्रवाही करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार नापासर पुलिस की नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 6 किलो 700 ग्राम डोडा पोस्ट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। सीआई सुषमा शेखावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने निकटवर्ती गांव सिंथल में दबिश देकर आरोपी छगनलाल पुत्र मोहनलाल उपाध्याय के घर की तलाशी ली। जहां से कुल 6 किलो 700 ग्राम डोडा-पोस्ट बरामद किया गया। इसमें 3 किलो 300 ग्राम साबुत डोडा और 3 किलो 400 ग्राम डोडा-चूरा शामिल था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस में मामला दर्ज किया है। सीआई सुषमा शेखावत ने कहा कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी है ओर रहेगी।




