
पीबीएम की एक ओर चूक,सुरक्षा गार्ड आया पॉजिटिव





बीकानेर। जिले में कोरोना का संक्रमण की एक बड़ी अब पीबीएम अस्पताल बनता जा रहा है। यहां से लगातार एक कोरोना पॉजिटिव का केस सामने आया है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में आएं 2 पॉजिटिव में से एक पीबीएम का सुरक्षा गार्ड है। आपको बता दे कि लगातार पीबीएम पॉजिटिव मामले सामने आ रहे है। अस्पताल की बात करें तो करीब दस से ज्यादा मामले सीधे तौर पर पीबीएम से ही जुड़े रहे। बीकानेर में सबसे पहले आई पॉजिटिव महिला पीबीएम में भर्ती रही। उसके बाद यहीं से संविदाकर्मी,एक पूर्व चिकित्सक,एक रेजिडेन्ट पॉजिटिव आ चुके है। वहीं मंगलवार को नापासर की एक वृद्वा,बुधवार को व्यापारियों के मोहल्ले की वृद्वा भी पॉजिटिव आने से पहले अस्पताल में ही भर्ती रही। उधर गुरूवार को पीबीएम के जे वार्ड का नर्सिग इन्चार्ज भी पॉजिटिव आना। कही न कही पीबीएम की चूक की ओर इशारा कर रही है। मजे की बात तो यह है कि अस्पताल प्रशासन लगातार बढ़ रहे पॉजिटिव आंकड़ों से बेफ्रिक नजर आ रहा है। इसी तरह शुक्रवार को आया दूसरा पॉजिटिव विश्वकर्मा गेट के अंदर क्षेत्र का है,जो दो दिन पहले उदयपुर से आया है। यह एक लैब में कार्यरत है।

