
बीकानेर: किराये के कमरे में रहने वाले युवक ने धर्मशाला में लगाई फांसी




बीकानेर: किराये के कमरे में रहने वाले युवक ने धर्मशाला में लगाई फांसी
बीकानेर। कोलायत पुलिस थाना क्षेत्र में किराये के कमरे में रहने वाले एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। यह घटना 2 जनवरी की बताई जा रही है, जो सीरिया देवी धर्मशाला, कोलायत की है। इस संबंध में सीकर निवासी अशोक पुत्र अर्जुनराम ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया गया कि उसका भाई अमित यादव श्रीकोलायत में पढ़ाई करता था और एक स्कूल में अध्ययनरत था। अमित ने सीरिया देवी धर्मशाला में एक कमरा किराये पर ले रखा था, जहां उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने मामला मर्ग में दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।




