[t4b-ticker]

चलती स्लीपर बस की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट, धुआं उठने से यात्रियों में मचा हडक़ंप

चलती स्लीपर बस की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट, धुआं उठने से यात्रियों में मचा हडक़ंप

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जंक्शन में राजीव चौक के पास देर रात एक स्लीपर कोच बस की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट हो गया। इससे बस में धुआं उठने लगा और यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, पुलिस ने समय रहते स्थिति को संभाल लिया और एक बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलते ही जंक्शन थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए अग्निशामक यंत्र की मदद से हल्की आग पर तुरंत काबू पा लिया। यह स्लीपर कोच बस गंगानगर से हरिद्वार जा रही थी। बस में सवार यात्रियों ने अचानक धुआं उठता देखा, जिसके बाद ड्राइवर ने बस को सड़क किनारे रोक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया। पुलिस की मदद से सभी यात्रियों को दूसरी बस में स्थानांतरित किया गया, ताकि उनकी यात्रा बाधित न हो। प्रारंभिक जांच में घटना का कारण वायरिंग में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस घटना में किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।

Join Whatsapp