[t4b-ticker]

महिला को नकली नोटों का बंडल देकर असली जेवरात ले भागे शातिर बदमाश

महिला को नकली नोटों का बंडल देकर असली जेवरात ले भागे शातिर बदमाश
बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के साथ ठगी की है। परिवादिया मनोहरी देवी पत्नी स्व. रतनलाल सिपाणी, निवासी सिपाणी मोहल्ला, पुरानी लाइन गंगाशहर ने बताया कि 31 दिसंबर को वह घर जा रही थीं। इसी दौरान केनरा बैंक के पास गली में एक व्यक्ति ने उससे डूंगरगढ़ जाने का रास्ता पूछा। तभी एक महिला व एक पुरुष वहां पहुंचे और उस व्यक्ति की मदद करने की बात कहने लगे।
परिवादिया ने बताया कि तीनों ने मिलकर उसको बातों में उलझाया, उसे गंगाशहर में इधर-उधर घुमाया, बाद में जैन मंदिर के पास से होते हुए होटल राजमहल के सामने ले गए। वहां आरोपियों ने परिवादिया से चार सोने की चूडिय़ां, एक सोने की चेन और एक अंगूठी लेकर बदले में नकली नोटों का बंडल थमा दिया और मौके से फरार हो गए। कुछ देर बाद परिवादिया को खुद के साथ हुई ठगी होने का अहसास हुआ तो थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। परिवादिया कि रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश को सौंप दी है।

Join Whatsapp