
युवक की शिकायत पर चार लोगों पर युवती के साथ छेड़छाड व लूट की शिकायत पुलिस में की




ंयुवक की शिकायत पर चार लोगों पर युवती के साथ छेड़छाड व लूट की शिकायत पुलिस में की
बीकानेर। तालरिया बास रासीसर निवासी प्रवीण बिश्नोई नाम के एक व्यक्ति ने नोखा थाने में गुरुवार शाम मामला दर्ज करवाया है।परिवादी ने बताया- 29 दिसंबर 2025 को वह अपनी मां निरमा देवी को उपचार के लिए गाड़ी से रासीसर से बीकानेर ले जा रहा था। चार लोगों ने रास्ता रोककर मारपीट की कोशिश कीइस दौरान बस पुरोहितान बास बस स्टैंड रासीसर के पास दो बाइक पर सवार श्याम सुंदर, मुकेश विश्नोई व दो अन्य व्यक्तियों नेउसकी गाड़ी के आगे बाइक लगाकर रास्ता रोका और गाली-गलौच करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। घर में घुसकर बहन से छेड़छाड़ के आरोप किसी तरह जान बचाकर वह वहां से निकलकर बीकानेर चला गया। परिवादी ने बताया कि उसी दिन शाम करीब 6 से 6.30 बजे के बीच पवन, मुकेश, महेंद्र, रामरतन, श्याम सुंदर सहित 10-15 अन्य लोग हथियारों से लैस होकर तीन-चार गाडिय़ों व बाइक पर सवार होकर उसके घर पहुंचे। उस समय घर पर उसकी बहन अकेली थी। आरोप है कि आरोपियों ने जबरन घर में घुसकर गाली-गलौच की और उसकी बहन के साथ अश्लील हरकतें कर उसकी लज्जा भंग की। गले से सोने का डोरा तोड़ा, शोर मचाने पर फरार हुए परिवादी के अनुसार आरोपियों ने उसकी बहन को जबरन उठाकर ले जाने की धमकी दी। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। जाते समय आरोप है कि पवन ने उसकी बहन के गले में पहना सोने का डोरा तोडक़र ले गया। देर रात होने के कारण परिवादी तत्काल रिपोर्ट दर्ज नहीं करवा सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




