
थानाधिकारी कविता ने मानवता का दिया परिचय, ठिठुरते लोगों को गर्म कंबल भेट, देखे वीडियों




थानाधिकारी कविता ने मानवता का दिया परिचय, ठिठुरते लोगों को गर्म कंबल भेट, देखे वीडियों
बीकानेर(शिव भादाणी)। https://www.facebook.com/share/r/1Ea6snaAPP/ कड़ाके की ठंड में पुलिस ने दिखाई मानवता हम बात कर रहे है नयाशहर थानाधिकारी कविता पुनिया की जो रोज की तरह गुरुवार को शाम को अपने इलाके में गश्त पर निकली तो नत्थुसर गेट पर उन्होंने देखा कि कुछ लोग फुटपाथ पर ठिठुरते सो रहे है। इस पर उन्होंने तुरंत अपने जवानों से कंबल मंगवाकर सब को कंबल भेट की। पुनिया ने अपने जवानों को कहाकि आप रात को गश्त के दौरान अगर कोई इस कड़ाके की ठंड में ठिठुरता दिखे तो उसको तत्काल गर्म कपड़ा भेंट करे। कविता पुनिया ने जब से नयाशहर थाने की कमान संभाली है तभी से शहर में शाति का माहौल हो गया है। उनकी काम करने की शैली सब को पंसद है शाम होते ही अपने जवानों के साथ पैदल गश्त पर निकल जाती है। रास्ते में सडक़ पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने वाले व यातायात को अवरुद करने वालों से समझाईश करती नजर आती है। आधी रात तक शहर की सडक़ों पर दिखाई देती है जिससे की महिलाएं अपने आपको सुरक्षित समझने लगी है उनको पता है हमारे क्षेत्र की थानाधिकारी दबंग है और अपराधियों में भय पनप गये है। इनके डर से काफी जुआरियों ने नयाशहर इलाका छोडकऱ दूसरे इलाकों में अपना ठिकाने बना लिये है।




