[t4b-ticker]

विधवा महिला को शहर के इस थाने के पूर्व थानाधिकारी द्वारा गैगस्टर से मामला उठाने को लेकर धमकाया, देखे वीडियों

विधवा महिला को शहर के इस थाने के पूर्व थानाधिकारी द्वारा गैगस्टर से मामला उठाने को लेकर धमकाया, देखे वीडियोंबीकानेर। पूर्व कोटगेट थानाधिकारी संजय बोथरा द्वारा एक मामले में विधवा महिला को मुकदमा उठाने को लेकर धमकाने व कोटगेट पुलिस द्वारा बार बार घर पर जाकर डराने को लेकर शुक्रवार को आईजी को ज्ञापन देकर अपनी सुरक्षा दिलाने व मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। गौरतलब है कि अल्ताफ बानो पत्नी यूनस खान निवासी सुनारों की बगेची ने बताया कि मेरे पुत्र जावेद खान व उसके मित्र गोवर्धन चौधरी को किसी मामले में थानाधिकारी संजय बोथरा दोनों को थाने में लेकर आकर उनके साथ बुरी तरह पीटा। इसको लेकर अल्ताफ अपने रिश्तेदारों के साथ पुलिस थाने बातचीत करने गई तो बोथरा ने महिलाओं के साथ मारपीट कर उनकी लज्जा भंग की। इसको लेकर संजय बोथरा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया जिसमें जांच के दौरान संजय बोथरा दोषी माना गया था। इस मामले में बोथरा अभी जमानत पर है। जमानत होने के कारण बोथरा पिछले काफी समय से मामले में गवाहों को धमका रहा है। महिला ने ज्ञापन में बताया कि बोथरा के इस अलावा भी कुछ मामले ओर है जो न्यायालय में विचाराधीन है। बोथरा के आपराधिक कृत्यों के कारण महिला के पति हर समय डर में रहते थे डर से पति की मौत हो गई। अब बोथरा लगतार मुकदमा उठाने के लिए दबाब बना रहा है। महिला के भाई फिरोज खान ने भी बोथरा के खिलाफ मारपीट व फर्जी दस्तावेज तैयार करने में संबंध में मुदमा दर्ज करवा रखा है। मुकदमा उठाने के लिए बोथरा हिस्ट्रीशीटर उम्मेदसिंह गोल्डी व अन्य गुण्डों से जान से मारने की धमकी दिलवा रहा है। बोथरा ने मामले को लेकर गैगस्टर रोहित गोदारा से धमकी दिलावा दी है। रोहित गोदारा ने अपने वाटसअप नंबर से महिला के पुत्र इमरान के वाटसअप नंबर पर फोन कर मुकदमा नहीं उठाने पर जान से मारने की धमकी दी है। इसके अलावा भी बोथरा अपनी पवार का प्रयोग करते हुए सह पुलिसकर्मियों एवं कोटगेट पुलिस थाने पुलिसकर्मियों व उनके रिश्तेदारों के घर आए दिन भेजकर धमकी दिलवा रहा है। कई बार तो पुलिसकर्मी मारपीट करते है और महिलाओं के साथ बदतमीजी करते है तथा घर का सामान बिखरे कर सीसीटीव कैमरे डीवीआर आदि उठाकर ले जाते है और घर में खड़े वाहन भी उठाकर ले जाते है। महिला ने ज्ञापन में बताया कि बोथरा ने हमारा जीना दुभर कर दिया है। हर समय डर का माहौल बना हुआ है। महिला ने आईजी पुलिस से मांग की है कि पूर्व सीआई व हाल यातायात पुलिस अजमेर को निलंबित कर कानूनी कार्यवाही कर सुरक्षा प्रदान करे।

Join Whatsapp