
शुक्रवार को सुबह शहर के इन इलाकों मे इतने घंटों तक बिजली रहेगी बंद




शुक्रवार को सुबह शहर के इन इलाकों मे इतने घंटों तक बिजली रहेगी बंद
बीकानेर। जीएसएस /फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छँटाई आदि जो अत्यावश्यक है, के दौरान शुक्रवार 02 जनवरी को प्रात: 09:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।वैष्णो धाम, मांडा और मिरुदल इंजीनियरिंग कॉलेज और ग्रामीण, मोदी एक्वा, जेपी रोड, मरुधर, आर. के. पुरम, पीपा फैक्ट्री के पास, शताब्दी कॉलोनी, बन्नाथ होटल के पास, सरिता बिहार कॉलोनी, वैष्णो बिहार बी-ब्लॉक, जयपुर चौराहा, राधा स्वामी सत्संग और आसपास का क्षेत्र, हेरिटेज रिजॉर्ट, थार एक्सोटिका रिजॉर्ट जैन ढाबा के पास, जयपुर रोड, साई विहार कॉलोनी, जीवन रक्षा कंप्लीट कैंसर हॉस्पिटल, नाहटा फार्म, वृंदाबन गेट के पास, होटल वेस्टा, मंडा मोटर्स के पास, पठान कोठी, तीर्थ सैक्टर, वैष्णो विहार का क्षेत्र।-प्रात: 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तकफैन्डस कॉलोनी, एम.पी. नगर का क्षेत्र।




