
गंगाशहर सब्जी मंडी को स्थायी स्थान देने की मांग, नगर निगम आयुक्त को सौपा ज्ञापन, देखे वीडियो




गंगाशहर सब्जी मंडी को स्थायी स्थान देने की मांग, नगर निगम आयुक्त को सौपा ज्ञापन, देखे वीडियो
बीकानेर। बीकानेर संभाग फल सब्जी मजदूर यूनियन (इंटक) की ओर से गंगाशहर सब्जी मंडी को स्थायी स्थान उपलब्ध कराने की मांग को लेकर नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। लोगो ने बताया कि गंगाशहर बाजार में लंबे समय से सब्जी विक्रेता व्यापार कर रहे हैं, जो उनकी आजीविका का मुख्य साधन है। बढ़ती आबादी और यातायात दबाव के चलते आए दिन जाम की स्थिति बनती है, जिस कारण प्रशासन द्वारा कई बार ठेलों को हटाया जाता है। इससे सब्जी विक्रेताओं को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। अप्रैल 2024 में नगर निगम द्वारा खसरा नंबर 80, 81, 82, 84, 86 और 87 गंगाशहर बीकानेर में फाइल चलाई गई थी, लेकिन अब तक स्थान का आवंटन नहीं हो पाया है।
यूनियन ने मांग की कि गंगाशहर बाजार, महावीर चौक और मेन नोखा रोड के सभी सब्जी विक्रेताओं को रियायती दर पर स्थायी जगह उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे बिना बाधा के अपना व्यवसाय कर सकें और उनके परिवारों का भरण-पोषण सुचारू रूप से हो सके।




