
लग्जरी कार में जला किसान, हाथ-पैर की उंगलियां हुईं अलग




लग्जरी कार में जला किसान, हाथ-पैर की उंगलियां हुईं अलग
लाडनूं। तहसील क्षेत्र में युवक की संदिग्ध हालात में हत्या कर लग्जरी कार सहित जला देने के सनसनीखेज मामले ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। घटना के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीण लाडनूं राजकीय अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए और शव लेने से इनकार कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि जब तक हत्या का खुलासा नहीं होता और दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक वे पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे।
मृतक की पहचान रताऊ निवासी जेठाराम बिड़ियासर (45) के रूप में हुई है, जिनकी गाड़ी सींवा-रताऊ मार्ग पर जली हुई अवस्था में मिली थी। घटनास्थल की परिस्थितियों और जले शव की स्थिति ने हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने की आशंका को और गहरा कर दिया है। इस संबंध में मृतक के भतीजे जगदेव राम पुत्र रामदेव राम बिड़ियासर ने निंबी जोधा थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रिपोर्ट के अनुसार 30 दिसंबर को दोपहर करीब 3.45 बजे किसान जेठाराम अपनी गाड़ी लेकर रताऊ गांव से डीडवाना की ओर रवाना हुए थे। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। इसी दौरान ग्रामीणों से सूचना मिली कि रताऊ से सींवा जाने वाले मार्ग पर एक गाड़ी जल रही है और उसके भीतर एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को अवगत कराया। कार की नंबर प्लेट के आधार पर वाहन की पहचान जेठाराम की गाड़ी के रूप में हुई। कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंची।




