[t4b-ticker]

शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन एक जनवरी से आठ जनवरी तक

शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन एक जनवरी से आठ जनवरी तक
बीकानेर। नववर्ष के पावन अवसर पर शिवभक्ति और आध्यात्मिक चेतना को जागृत करने हेतु शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य एवं संगीतमय शिव महापुराण कथा सुप्रसिद्ध कथावाचक पं. श्री कमल महाराज के श्रीमुख से संपन्न होगी। यह आयोजन 1 जनवरी 2026 से 8 जनवरी 2026 तक प्रतिदिन आयोजित किया जाएगा, जिसमें कथा का समय दोपहर 12:15 बजे से सायं 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। कथा के शुभारंभ अवसर पर 1 जनवरी 2026, गुरुवार को प्रात: 11 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो शिवजी मंदिर से प्रारंभ होकर कथा स्थल तक पहुंचेगी। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन पारंपरिक वेशभूषा के साथ सहभागिता करेंगे।
आयोजन का स्थल मनुजी की चक्की के पास, रामदेव जी मंदिर के सामने, नत्थूसर बास, बीकानेर निर्धारित किया गया है। आयोजकों के अनुसार शिव महापुराण कथा के श्रवण से श्रद्धालुओं में धर्म, आस्था और संस्कारों का संचार होता है तथा जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। कथा के माध्यम से भगवान शिव के जीवन दर्शन, लीलाओं एवं उपदेशों का विस्तारपूर्वक वर्णन किया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन का संयोजन समस्त शिवगण द्वारा किया जा रहा है। आयोजक मंडल ने नगरवासियों एवं आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिवकथा का पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।

Join Whatsapp