[t4b-ticker]

तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवती हुई गंभीर घायल, चालक हुआ मौके से फरार

तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवती हुई गंभीर घायल, चालक हुआ मौके से फरार
बीकानेर। नापासर में एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना गाढ़वाला स्थित गोशाला के पास हुई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पीडि़त पक्ष की रिपोर्ट पर नापासर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नापासर निवासी मयंक व्यास ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी बहन कृतिका और परिजनों के साथ मंगलवार सुबह करीब 6:40 बजे गाढ़वाला स्थित ईच्छापूर्ण बालाजी के दर्शन के लिए पैदल जा रहे थे।
इसी दौरान गोशाला के पास पीछे से आ रही एक ईको कार ने कृतिका को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कृतिका सडक़ पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। कार चालक थोड़ी दूर जाकर गाड़ी रोकने के बाद मौके से फरार हो गया।
राहगीरों की मदद से परिजनों ने घायल युवती को नापासर से बीकानेर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। नापासर थानाधिकारी सुषमा शेखावत ने बताया कि घायल युवती के परिजनों ने कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। थानाधिकारी के अनुसार, हेड कॉन्स्टेबल मूलाराम द्वारा आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस वाहन की पहचान के आधार पर आगे की जांच कर रही है।

Join Whatsapp