
अगले 4 दिन 22 जिलों में बारिश का अलर्ट, जैसलमेर में बरसे बादल; जानें बीकानेर के मौसम का हाल




अगले 4 दिन 22 जिलों में बारिश का अलर्ट, जैसलमेर में बरसे बादल; जानें बीकानेर के मौसम का हाल
बीकानेर। साल 2026 का आगाज राजस्थान में ठिठुरन, घने कोहरे और बारिश की चेतावनी के साथ हुआ है। मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के 22 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे आने वाले दिनों में सर्दी का सितम और बढ़ने के आसार हैं। जैसलमेर में तो देर रात से ही मावठ की बारिश शुरू हो गई है। जैसलमेर में बड़ी संख्या में देश भर से पर्यटक नया साल मनाने आए हैं। वहीं, दिल्ली में छाए घने कोहरे के कारण विमान सेवा पूरी तरह चरमरा गई है, जिसका सीधा असर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखने को मिला।
इन 22 जिलों में बारिश की चेतावनी
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, उत्तर भारत में सक्रिय हुए एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। विभाग ने अलवर, भरतपुर, दौसा, डीग, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, कोटपूतली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, डीडवाना, हनुमानगढ़, जैसलमेर, नागौर, फलौदी और श्रीगंगानगर सहित 22 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 1 जनवरी को इन इलाकों में मावठ होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है।




