
बीकानेर : नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गया, पांच दिनों तक किया दुष्कर्म




बीकानेर : नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गया, पांच दिनों तक किया दुष्कर्म
बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र से नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और जबरन दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नाबालिग पीडि़ता के पिता ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि 20 दिसंबर की रात को आरोपी उसकी नाबालिग बेटी को नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने घर पर बुलाया। जहां से आरोपी उसकी बेटी को पहले बीकानेर ले गया। जहां से बस से जोधपुर ले गया। फिर आरोपी जोधपुर से पाली के गांवों में ले गया। जहां पर अपने परिचित के मकान में उसकी नाबालिग बेटी को रोका और करीब पांच दिनों तक जबरन दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने जैसे-तैसे परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और नाबालिग को लाये। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




