
बेस्ट फाउंडेशन ने किया डॉ वोहरा का सम्मान





बीकानेर। बेस्ट फाउंडेशन जो समाज की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए निरंतर कार्य कर रही है। आज बेस्ट फाउंडेशन के द्वारा वरिष्ठ शिक्षाविद और मोटिवेशनल स्पीकर डॉ पी एस वोहरा, सीईओ सेठ तोलाराम बाफऩा अकादमी का कोरोनाकाल की कठिन परिस्थितियों में शिक्षा में नवाचार लाने के लिए व प्रेमचंद तोलाराम बाफऩा चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा समाज की आर्थिक सहायता करने के लिए सम्मान किया गया। बेस्ट फाउंडेशन से जुड़े मिलाप नारायण चोपड़ा ने बताया कि इस तरह की शख्सियत का सम्मान करके बेस्ट फाउंडेशन अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। सम्मान कार्यक्रम के दौरान सीए प्रदीप छल्लानी, अंकित बोरर, ऋषभ सोनावत प्रीति डागा, अंकुश चोपड़ा, दीपक डागा, मोहितराज सेठीया, ऋषभ बोथरा आदि उपस्थित थे।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |