
नीट 2026 की तैयारी को मजबूत करने के लिए कॉन्सेप्ट इंस्टीट्यूट ने जारी की टेस्ट सीरीज




नीट 2026 की तैयारी को मजबूत करने के लिए कॉन्सेप्ट इंस्टीट्यूट ने जारी की टेस्ट सीरीज
मई के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाली NEET परीक्षा को ध्यान में रखते हुए Concept Institute द्वारा विद्यार्थियों की तैयारी को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से NEET लेवल की टेस्ट सीरीज़ लॉन्च की गई है।इस टेस्ट सीरीज़ को पूरी तरह से विद्यार्थियों की आवश्यकता और NEET परीक्षा के पैटर्न के अनुसार तैयार किया गया है, जिससे हर विद्यार्थी को अधिकतम लाभ मिल सके। इस श्रृंखला में कुल 19 टेस्ट शामिल किए गए हैं, जिनमें• 8 यूनिट टेस्ट• 11 मेजर टेस्ट सम्मिलित हैं।हर टेस्ट के बाद प्रश्नपत्र से संबंधित सभी डाउट्स को क्लियर किया जाएगा। इसके अतिरिक्त यदि किसी विद्यार्थी को अलग से कोई डाउट हो, तो वह समय लेकर टीचर से अपने डाउट्स पूछ सकता है, ताकि उसकी तैयारी में कोई कमी न रह जाए।Concept Institute का यह प्रयास विद्यार्थियों को परीक्षा से पहले वास्तविक NEET अनुभव, समय प्रबंधन और आत्मविश्वास प्रदान करेगा, जिससे वे बेहतर प्रदर्शन कर सकें।👉 यह टेस्ट सीरीज़ NEET अभ्यर्थियों के लिए एक मजबूत अभ्यास मंच साबित होगी।




