
तार टूटकर खेत की बाड़ पर गिरा, लगी आग विभाग की लापरवाही आई सामने




बिजली का तार टूटकर खेत की बाड़ पर गिरा, लगी आग विभाग की लापरवाही आई सामने
तार टूटकर खेत की बाड़ पर गिरा, लगी आग विभाग की लापरवाही आई सामने
बीकानेर। बिजली के ढीले तारों को कसवाने की मांग और शिकायतें क्षेत्र में लगातार विभाग को मिल रही है। मंगलवार को एक ढीला तार टूटकर खेत की बाड़ पर गिरा और आग लग गई। ग्रामीणों ने जीएसएस के कार्मिक को कई बार फोन किए परंतु कार्मिक ने फोन नहीं उठाया, जिससे आग ने फैलते हुए पूरी बाड़ को चपेट में ले लिया व आधा घंटे में पूरी बाड़ जलाकर राख कर दी।
गांप रीड़ी से निकलते ही केऊ जाने वाली बिजली लाइन में मंगलवार सुबह करीब 11.15 बजे तार टूटकर नीचे गिरा। इस तार से मालाराम बुधाराम जाखड़ के खेत की बाड़ ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते पूरे खेत की बाड़ जलकर राख हो गई। उमानाथ सिद्ध व भूराराम ने बताया कि इस दौरान जीएसएस कार्मिक को कई फोन किए पर परंतु फोन नहीं उठाया गया। जिससे राहत कार्य करने में देरी के चलते आग फैलती गई और सारी बाड़ चपेट में आ गई। खेत मालिक मालाराम ने कड़ी नाराजगी जताते बताया कि कई बार विभाग को यहां एक पोल लगाकर तार ऊंचे करने की मांग की गई परंतु सुनवाई नहीं की गई। जाखड़ ने कहा कि अब विभाग द्वारा एक पोल लगाकर ही तार जोडऩे की कार्रवाई करने की मांग की है।




