
भारतमाला पुलिया के पास पेड़ के नीचे युवक का मिला शव




भारतमाला पुलिया के पास पेड़ के नीचे युवक का मिला शव
बीकानेर। नापासर पुलिस को बीती रात नौरंगदेसर स्थित भारतमाला पुलिया के पास जयपुर रोड पर पेड़ के नीचे 40 वर्षीय युवक का शव मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही नापासर थानाधिकारी सुषमा शेखावत, एएसआई कविंद्र कुमार, कांस्टेबल प्रदीप और सीताराम मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू की।
वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया। जांच के दौरान शव की पहचान अमृतसर (पंजाब) निवासी गुरुपाल सिंह पुत्र गुरुनाम सिंह के रूप में हुई।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया, जिसके बाद उनकी पत्नी जसप्रीत कौर अपने भांजे रणजीत सिंह के साथ नापासर पहुंचीं। शव को नापासर उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया।
परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया और शव उन्हें सौंप दिया गया। प्रारंभिक जांच में युवक की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और नापासर थाने में मर्ग दर्ज की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।




