
राजस्थान में 31 दिसंबर को बारिश की चेतावनी, नए साल पर भी बदलेगा मौसम; 1 जनवरी के लिए कोहरा–बारिश अलर्ट




राजस्थान में 31 दिसंबर को बारिश की चेतावनी, नए साल पर भी बदलेगा मौसम; 1 जनवरी के लिए कोहरा–बारिश अलर्ट
जयपुर। राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच अब बारिश और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर भारत में सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) के प्रभाव से 31 दिसंबर को 11 जिलों में बारिश की संभावना है। इसके साथ ही 1 जनवरी को भी हल्की बारिश और घने कोहरे की चेतावनी दी गई है। आज सुबह अलवर, भरतपुर सहित शेखावाटी क्षेत्र में कई जगह घना कोहरा छाया रहा। कुछ इलाकों में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई।
क्यों है बारिश की संभावना?
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, एक स्ट्रॉन्ग पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके असर से— 31 दिसंबर को बीकानेर संभाग, जोधपुर संभाग, अजमेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। 1 जनवरी को बीकानेर संभाग, जयपुर संभाग और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की बारिश की गतिविधियां संभव हैं। 1 जनवरी की शाम से प्रदेश में घना कोहरा छाने और ठंडी हवाएं चलने की संभावना है, जो अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती हैं।
कोहरे और बादलों से धूप कमजोर
बीते 24 घंटों में राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में घने कोहरे के कारण धूप कमजोर रही, जिससे दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
अलवर, हनुमानगढ़ और करौली में दिन का तापमान 20°C से नीचे रहा। सबसे ठंडा दिन करौली में दर्ज हुआ, जहां अधिकतम तापमान 18.5°C रहा।
नए साल की रात और 1 जनवरी को यात्रा करते समय सावधानी रखें—कोहरे में दृश्यता कम रहेगी। खुले में कार्यक्रमों में हल्की बारिश की संभावना को ध्यान में रखें। बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचाव की सलाह दी जाती है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी अपडेट के साथ जिला-स्तरीय अलर्ट जारी किए जा सकते हैं।




