[t4b-ticker]

नशामुक्त जनजागरूकता अभियान “अंकुश 2.0” के पोस्टर का विमोचन

बीकानेर। नशामुक्त समाज के संकल्प को सशक्त रूप देने की दिशा में नंदलाल जोशी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा आयोजित और मघा राम कुलरिया फाउंडेशन के सहयोग द्वारा आयोजित जनजागरूकता अभियान “अंकुश 2.0” के पोस्टर का आज विधिवत विमोचन बीकानेर पुलिस अधीक्षक श्री कवेंद्र सिंह सागर द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अभियान की सराहना करते हुए इसे समय की आवश्यकता बताया और युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया।
पुलिस अधीक्षक श्री सागर ने कहा कि आज का युवा देश का भविष्य है और यदि युवा नशे की गिरफ्त में आएगा तो समाज और राष्ट्र दोनों कमजोर होंगे। ऐसे में “अंकुश 2.0” जैसे अभियानों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, जो न केवल जागरूकता फैलाते हैं बल्कि युवाओं को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देते हैं।
मघाराम फाउंडेशन के अध्यक्ष मघाराम कुलरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अंकुश 2.0 विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में 50,000 से अधिक छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जाएगा। संयोजक रविंद्र हर्ष ने बताया कि इस अभियान में सेमिनार, संवाद सत्र, प्रेरक व्याख्यान, पोस्टर एवं डिजिटल माध्यमों के जरिए युवाओं तक संदेश पहुँचाया जाएगा कि “नशे को ना कहें, ज़िंदगी को हाँ कहें।”
कार्यक्रम में बताया गया कि नशा न केवल व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाता है, बल्कि परिवार, समाज और राष्ट्र की प्रगति में भी बाधक बनता है। संयोजक ज्योति प्रकाश रंगा ने बताया कि इसी उद्देश्य से “अंकुश 2.0” के माध्यम से युवाओं को खेल, शिक्षा, संस्कार और सकारात्मक जीवनशैली से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
फाउंडेशन और कार्यक्रम संयोजक अनिल जोशी ने कहा कि यह अभियान केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन है, जिसमें शिक्षाविदों, पुलिस प्रशासन, समाजसेवियों, अभिभावकों और स्वयं छात्रों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।सह संयोजक राम लाल ढाका ने बताया कि भविष्य में भी इस अभियान को निरंतर और व्यापक स्तर पर चलाने की योजना है।
पोस्टर विमोचन अवसर पर रविंद्र हर्ष ,ज्योति प्रकाश रंगा ,राम लाल ढाका समाजसेवी, शिक्षाविद, युवा प्रतिनिधि एवं फाउंडेशन से जुड़े कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में नशामुक्त बीकानेर और नशामुक्त युवा पीढ़ी के निर्माण का संकल्प लिया।

Join Whatsapp