
‘मामा का मेरी पत्नी से अवैध संबंध’, दोनों को सख्त सजा दी जाए, मरने से पहले युवक ने बनाया वीडियो




‘मामा का मेरी पत्नी से अवैध संबंध’, दोनों को सख्त सजा दी जाए, मरने से पहले युवक ने बनाया वीडियो
चूरू जिले के रतनगढ़ थाना इलाके के राकेश ने सुसाइड से पहले वीडियो जारी कहा मेरी पत्नी और मामा के बीच प्रेम प्रसंग है। मैंने अपनी सास और ससुर से भी इसकी शिकायत की, लेकिन उन्होंने अपनी बेटी का ही पक्ष लिया। जिससे आहत होकर मैं यह कदम उठा रहा हूं। पुलिस- प्रशासन से अनुरोध है कि दोनों को सख्त सजा दे।
27 दिसंबर को राकेश (26) का शव गांव बछरारा के खेत में एक पेड़ पर लटका हुआ मिला था। तब परिवार ने पुलिस को आकस्मिक मृत्यु की रिपोर्ट दी थी।
दो दिन बाद परिजनों ने ने पुलिस को सुसाइड से पहले का वीडियो दिखाया। वीडियो में राकेश अपनी पत्नी पर मामा के साथ अवैध संबंध का आरोप लगा रहा है। इसी के चलते जान देने की बात कह रहा है।
वीडियो में राकेश नायक ने बताया कि उसकी शादी 10 महीने पहले हुई थी। शादी के 4 महीने बाद ही उसकी पत्नी और मामा के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। उसने इस बारे में अपनी सास और ससुर से भी शिकायत की, लेकिन उन्होंने अपनी बेटी का ही पक्ष लिया।
राकेश ने कहा कि मेरा मामा 3 बच्चों का पिता है। मैंने अपने मामा से हाथ जोड़कर पत्नी से दूर रहने का अनुरोध किया, लेकिन मेरी बात का दोनों पर कोई असर नहीं हुआ। मैं एक गरीब परिवार से हूं और मेरे कुनबे में ऐसी घटना कभी नहीं हुई थी। मैं उन दोनों के संबंधों से बहुत आहत हूं, जिसके कारण यह कदम उठा रहा हूं। राकेश ने पुलिस प्रशासन से वीडियो के माध्यम से दोनों को सख्त सजा दिलाने की मांग की।
मौत के 2 दिन बाद वजह सामने आई
गौरतलब है कि 27 दिसंबर को राकेश का शव गांव बछरारा के खेत में एक पेड़ पर लटका हुआ मिला था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया। 2 दिन बाद यह वीडियो सामने आने से युवक के मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है।
रतनगढ़ थानाधिकारी गौरव खिड़िया ने बताया कि शनिवार 27 दिसंबर को राकेश ने फंदा लगाकर सुसाइड किया था। रविवार 28 दिसंबर को परिवार के लोग थाने में आए और वीडियो के बारे में बताया। परिजनों ने बताया कि राकेश ने उनको खुद के मोबाइल से यह वीडियो सेंड किया था। अब पुलिस ने परिजनों से राकेश का मोबाइल मंगवाया है। उसका मोबाइल आने के बाद आगे की जांच की जाएगी।




