
बीकानेर: कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, तीन युवकों की मौत




बीकानेर: कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, तीन युवकों की मौत
छतरगढ़। छतरगढ़ से घड़साना जा रहे मोटरसाइकिल सवार युवकों के साथ देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। श्याम वर्ण गौशाला, 5 एमएलडी के पास कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को तुरंत घड़साना हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। तीसरे युवक की हालत गंभीर होने पर उसे बीकानेर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में लाखूसर के पास उसने भी दम तोड़ दिया।
परिजनों की रिपोर्ट पर घड़साना पुलिस थाना में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं और दुर्घटना के कारणों की गहन जांच की जा रही है। मृतकों की पहचान अरबाज (22) पुत्र अनवर, मोहम्मद अली (22) पुत्र अनवर खान और अकबर अली (26) पुत्र मांगू खां, निवासी छतरगढ़ के रूप में हुई है। हादसे की खबर फैलते ही पूरे छतरगढ़ क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। तीन युवकों की असमय मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।




