[t4b-ticker]

बीकानेर: लकड़ी के कारखाने में भीषण आग, लाखों की लकड़ी जलकर खाक

बीकानेर: लकड़ी के कारखाने में भीषण आग, लाखों की लकड़ी जलकर खाक

श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बीती रात एक लकड़ी के कारखाने में भीषण आग लगने से लाखों रुपए की लकड़ी जलकर खाक हो गई। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा गांव मोमासर में देर रात हुआ। गांव निवासी सीताराम पुत्र कानाराम सुथार के घर में बने लकड़ी के कारखाने में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते लपटें उठने लगीं। आग लगते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर एकत्र हो गए और अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया।
बताया जा रहा है कि आग लगने से करीब 10 लाख रुपए की लकड़ी जलकर नष्ट हो गई। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर श्रीडूंगरगढ़ से नगरपालिका की अग्निशमन टीम दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

Join Whatsapp