
बीकानेर : एलजी सर्विस सेंटर में तोडफ़ोड़, कर्मचारियों के साथ की मारपीट और छीन ले गए सोने की चैन





– व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र का घटनाक्रम
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में स्थित एक सर्विस सेंटर में घुसकर तोडफ़ोड़ करने और कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। यह घटना थोड़ी देर पहले की बताई जा रही है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार शाम करीबन 7 बजे शास्त्री नगर में स्थित एलजी सर्विस सेंटर में नवल पुत्र सुरेन्द्र सिंह रावत निवासी 18 विराट नगर व एक अन्य घुस गए और यहां पर कर्मचारियों के साथ मारपीट की।
परिवादी कमलेश पुत्र अमीलाल जाति कुम्हार निवासी डी-13 शास्त्री नगर का आरोप है कि नवल व एक अन्य ने उसके साथ व कर्मचारी विनोद के साथ मारपीट की और एलईडी टीवी वगैराह तोड़ दिए। साथ ही यह आरोप भी लगाया कि आरोपीगण विनोद की पहनी १५ ग्राम सोने की चैन भी छीनकर ले गए। इस मामले को लेकर व्यास कॉलोनी थाने में परिवाद दिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है।

