
लिव-इन पार्टनर से मिलने आए स्कूल संचालक की संदिग्ध मौत, खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत




लिव-इन पार्टनर से मिलने आए स्कूल संचालक की संदिग्ध मौत, खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत
श्रीगंगानगर। हिन्दुमलकोट बॉर्डर से सटे कोनी गांव निवासी एक स्कूल संचालक की जिला मुख्यालय के जी ब्लॉक क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक शनिवार देर रात कार से अपनी लिव-इन पार्टनर से मिलने शहर आया था। रात में भोजन करने के कुछ समय बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों के अनुसार रविवार सुबह करीब 4:30 बजे युवक की प्रेमिका, उसकी बहन और बहनोई उसे जिला अस्पताल श्रीगंगानगर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
एएसआई जयराम मीणा के अनुसार मृतक की पहचान भजनलाल (29) के रूप में हुई है। वह कोनी ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच हरिराम नायक का पुत्र था। भजनलाल निजी शिक्षक था और गांव में एक निजी स्कूल का संचालन करता था। बताया गया कि हालत बिगड़ने पर एक निजी चिकित्सक को बुलाया गया, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। इसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। मृतक के चाचा बीरूराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस सभी पहलुओं—खाद्य पदार्थ, स्वास्थ्य इतिहास और परिस्थितियों—से मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने बताया कि भजनलाल पिछले 4–5 वर्षों से युवती के साथ लिव-इन में रह रहा था। उसकी शादी नहीं हुई थी। उसके पिता हरिराम नायक का हाल ही में लंबी बीमारी के बाद निधन हुआ था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के निष्कर्ष आने के बाद ही मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।




