[t4b-ticker]

संस्कार कीड्स हाऊस एवं संस्कार पब्लिक स्कूल सादुलगंज बीकानेर के बच्चों का शैक्षिक भ्रमण

संस्कार कीड्स हाऊस एवं संस्कार पब्लिक स्कूल सादुलगंज बीकानेर के बच्चों का शैक्षिक भ्रमण

विद्यार्थियों का कक्षा से परे सीखना क्रिसमस के अवसर पर संस्कार कीड्स हाऊस एवं संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बीकानेर के उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र बीकानेर में दिनांक 24.12.2025 को शैक्षणिक यात्रा का आनन्द लिया।
जिसके तहत उनके द्वारा म्यूजियम का अवलोकन किया, अनुसंधान में उपलब्ध विभिन्न प्रकार की उष्ट्र की प्रजातियों व उनके बच्चों के बारे में जानकारी ली। ऊँट के दूध से बनने वाली आइसक्रीम, चाय, काॅफी, खीर इत्यादि का सेवन किया तथा ऊँटों की चमड़ी से बनने वाले भिन्न भिन्न प्रकार की वस्तुओं की जानकारी प्राप्त की।
इसके बाद बच्चों के द्वारा ऊँट व ऊँट गाड़ा की सवारी का भी आनन्द लिया।

विविधता में एकता का जश्न मनाते हुए l क्रिसमस हर्षोल्लास से मनाया गया
इस दौरान बीकानेर के सार्वजनिक उद्यान में प्री-नर्सरी और नर्सरी के बच्चों ने टॉय ट्रेन की सवारी का भी आनंद लिया ।

Join Whatsapp