[t4b-ticker]

नए साल पर राजस्थान में बारिश-कोहरा का डबल अटैक: 12 जिलों में अलर्ट, जमी बर्फ

नए साल पर राजस्थान में बारिश-कोहरा का डबल अटैक: 12 जिलों में अलर्ट, जमी बर्फ

जयपुर: राजस्थान में नए साल 2026 की शुरुआत मौसम के तीखे तेवरों के साथ हो सकती है। मौसम विभाग ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, घना कोहरा और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। खासकर बीकानेर और शेखावाटी संभाग में मौसम का असर ज्यादा रहने की संभावना है।

नए साल पर बारिश के आसार, ठंड और बढ़ेगी
मौसम विभाग के अनुसार एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 31 दिसंबर और 1 जनवरी को बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और सीकर में बादल छाए रह सकते हैं। कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की भी संभावना है, जिससे ठंड का असर और तेज होगा।

12 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
1 जनवरी को प्रदेश के उत्तर और पूर्वी राजस्थान के 12 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। सुबह और रात के समय दृश्यता बेहद कम रहने की आशंका है। मौसम विभाग ने वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

तापमान सिंगल डिजिट, फतेहपुर सबसे ठंडा
रविवार को बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और फलोदी को छोड़कर लगभग सभी जिलों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में दर्ज किया गया। सीकर का फतेहपुर प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज
जयपुर, दौसा, उदयपुर और करौली समेत कई शहरों में इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। ठंडी हवाओं और हल्के बादलों के कारण दिन में भी ठिठुरन बनी हुई है।

पाला पड़ने से फसलों पर असर
फतेहपुर और करौली समेत कई इलाकों में पाला पड़ने की शुरुआत हो चुकी है। खेतों में ओस की बूंदें जमने लगी हैं, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।

आगे कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार सोमवार और मंगलवार को भी ठंड का यही असर बना रहेगा। नए साल की शुरुआत राजस्थान के लिए कड़ाके की ठंड, कोहरा और बारिश के साथ हो सकती है।

Join Whatsapp