
अध्यक्ष राठी का नवाचार पहली बार बीकानेर में आयोजित होगा एक्सपो गेम जोन होगा रोमांचक




अध्यक्ष राठी का नवाचार पहली बार बीकानेर में आयोजित होगा एक्सपो गेम जोन होगा रोमांचक
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा आयोजित किए जा रहे बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो में व्यापार और उद्योग के साथ-साथ स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा स्थानीय स्वदेशी ब्रांड प्रोडक्ट्स को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाएगा। यह जानकारी मंडल द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई।
मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि छोटे व मध्यम उद्यमियों को अपने उत्पादों को बड़े बाजार तक पहुँचाने के लिए एवं अपने ब्रांड की एक विशेष पहचान दिलाने के लिए ट्रेड फेयर एक्सपों का आयोजन किया जा रहा है, बीकानेर में पहली बार एक्सपो में ठ2ठ और ठ2ब् दोनों वर्गों के लिए व्यापक अवसर उपलब्ध होंगे एवं बीकानेर एवं राजस्थान की समृद्ध लोक संस्कृति को दर्शाने वाले कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे स्थानीय कलाकारों को मंच मिलेगा और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा मिलेगा।
व्यापार मंडल के सचिव संजय जैन सांड ने कहा कि स्थानीय व स्वदेशी ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए ट्रेड फेयर एक्सपों का आयोजन किया जाएगा, इससे ‘वोकल फॉर लोकल’ को भी मजबूती मिलेगी। व्यापारिक नेटवर्किंग, नए समझौते, उत्पाद लॉन्चिंग और उपभोक्ताओं के लिए विशेष ऑफर्स इस आयोजन की प्रमुख विशेषताएँ रहेंगी। इस एक्सपों में फन, फूड व मनोरंजन व बच्चों के लिए गेम जोन सभी प्रकार की सूविधा उपलब्ध रहेगी।
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने मीडिया से अपील की कि वे इस आयोजन को व्यापक प्रचार दें, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ सकें और बीकानेर को एक सशक्त व्यापारिक एवं सांस्कृतिक केंद्र के रूप में पहचान मिल सके। अंत में मंडल की ओर से सभी सहयोगी संस्थाओं, व्यापारियों और पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया गया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुशाल सिंह मेडतियां सभी पत्रकार बंधुओं ने विश्वास दिलाया कि बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के इस भव्य आयोजन की सफलता के लिए हर सम्भव सहयोग करेंगें इस अवसर पर वेद प्रकाश अग्रवाल, परविन्द्र सिंह राठौड़, प्रेम जोशी, सुशील कुमार यादव, विजय रांका, साजिद सुलेमानी, बजरंग लाल सेवग, जनक प्रकाश हर्ष, शंकर लाल अग्रवाल, मनोज सोलंकी, राजु मुलचंदानी, नरेन्द्र खत्री, किशन लोहिया मौजूद रहें।




