[t4b-ticker]

बीकानेर ब्रैकिंग: फांसी के फंदे पर लटके मिले लिव-इन में रह रहे युवक–युवती के शव

बीकानेर ब्रैकिंग: फांसी के फंदे पर लटके मिले लिव-इन में रह रहे युवक–युवती के शव

बीकानेर। जिले के बज्जू क्षेत्र से युवक–युवती द्वारा फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त करने की दुखद खबर सामने आई है। आज सुबह दोनों के शव कमरे में फंदे से झूलते हुए मिले। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बीती रात दोनों के कमरे से गानों की आवाज आ रही थी। देर रात जब दरवाजा खटखटाया गया तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। सुबह दरवाजा खोलने पर युवक–युवती के शव फांसी के फंदे पर लटके मिले, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों की पहचान करिश्मा और प्रकाश के रूप में हुई है। दोनों करीब 7–8 महीनों से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस मामले के कारणों को लेकर कोई आधिकारिक बयान देने से बच रही है। अधिकारियों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई और स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर गंभीरता से पड़ताल की जा रही है।

Join Whatsapp